Site icon GAIRSAIN TIMES

बैकलॉग पदों पर भर्ती न होने पर एससी आयोग नाराज, अनुसूचित जाति आयोग ने विभागों के रोस्टर न बनाने पर भी जताई नाराजगी

बैकलॉग पदों पर भर्ती न होने पर एससी आयोग नाराज, अनुसूचित जाति आयोग ने विभागों के रोस्टर न बनाने पर भी जताई नाराजगी


देहरादून।

विभागों में बैकलॉग पदों पर भर्ती न किए जाने पर अनुसूचित जाति आयोग ने कड़ी नाराजगी जताई। विभागों को रोस्टर के अनुसार वरिष्ठता निर्धारित न किए जाने पर भी क्लास ली। साफ किया कि एससी के पदों यदि तय आरक्षण के विपरीत जाकर नियुक्ति की गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई बैठक में आयोग के पीसी गोरखा ने कहा कि विभागों में बैकलॉग के खाली पदों को भरा जाए। खाली पदों को भरने के लिए अधिनस्थ सेवा चयन आयोग को 2016 से प्रस्ताव भेजा जाए। इसके लिए वे खाली पदों को भरने को सिफारिश करेंगे। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल में जल्द रोस्टर तैयार किया जाए।
निदेशक पंचायतीराज विभाग को नैनीताल में एससी के पद पर सामान्य व्यक्ति को नियुक्ति देने पर कड़ी नाराजगी जताई। आदेश दिए कि संविधान के विरूद्ध अधिकारी ऐसा कोई काम न करें। ऐसा होने पर आयोग कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा। कहा कि जातिगत उत्पीड़न मामलों का विभाग तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। एससी एसटी मामलों में पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा दिया जाए। जिलों में एससी एसटी निगरानी कमेटी गठित कर जांच में तत्काल कार्रवाई की जाए।
स्वास्थ्य महानिदेशक को सात दिन के भीतर रोस्टर में सुधार कर प्रस्तुत करने के आदेश दिए। इस अवसर पर एसपी सिटी सरिता डोबाल, पल्लवी त्यागी, सुशील कुमार निदेशक अर्थ सांख्यकी, निदेशक संस्कृत शिक्षा एसपी खाली, निदेशक नन्दा देवी बायोस्फियर निशांत वर्मा, निदेशक पशुपालन डॉ नीरज सिंघल, निदेशक कोषागार बीएन पांडेय, आरएल आर्य, जेएस रावत, संदीप चंद, गोवर्धन सिंह, डॉ उमाशंकर कंडवाल, अनुज कौशिक, संदीप सिंह, पवन कुमार, केएस रावत, अरविंद नौटियाल, वीके आगरी मौजूद रहे।

Exit mobile version