Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य के अतिदुर्गम के स्कूलों को मिले 449 प्रवक्ता, सभी अतिदुर्गम में तैनानी, नए प्रवक्ताओं में विज्ञान के प्रवक्ता की संख्या भी काफी ज्यादा

राज्य के अतिदुर्गम के स्कूलों को मिले 449 प्रवक्ता, सभी अतिदुर्गम में तैनानी, नए प्रवक्ताओं में विज्ञान के प्रवक्ता की संख्या भी काफी ज्यादा

राज्य के अतिदुर्गम क्षेत्र के इंटरकालेजों को 449 प्रवक्ता मिल गए। लोक सेवा आयेाग से चयनित इन प्रवक्ताओं की तैनाती कर दी गई। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले पहले हर हाल में तैनाती करने के आदेश दिए थे।
शुक्रवार को रात नौ बजे तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल, जेडी अंबा दत्त बलोदी लिस्ट को अंतिम रूप दे रहे थे।
संपर्क करने पर उनियाल ने बताया कि आयोग से विभाग को 449 प्रवक्ता मिले हैं। इनमें सामान्य शाखा के शिक्षकों की संख्या 438 हैं। जबकि महिला शाखा में 11 प्रवक्ता मिलीं हैं। शिक्षा मंत्री के निर्देश के अनुसार सभी प्रवक्ताओं को अतिदुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी गई है। इन प्रवक्ता में अंग्रेजी के 64, हिंदी के 81,भौतिक विज्ञान के 46, रसायन विज्ञान के 45,जीव विज्ञान के 38 शिक्षक शामिल हैं।

‘अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रवक्ताओं को ज्वाइन करने के लिए अनावश्यक समय विस्तार नहीं दिया जाएगा। ज्वाइनिंग के लिए 25 से 28 दिन ही दिए जा सकते हैं। तय समय पर ही सभी को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद जितने भी पद रिक्त बचेंगे उन पर वेटिंग के जरिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री’

Exit mobile version