Site icon GAIRSAIN TIMES

शिवपुरी से ऊपर फंसे ट्रैकर्स को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू, एक दिन पहले तीन ट्रेकर्स शिव पूरी से रात में गए थे पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिये

शिवपुरी से ऊपर फंसे ट्रैकर्स को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू, एक दिन पहले तीन ट्रेकर्स शिव पूरी से रात में गए थे पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिये


टिहरी।

शिवपुरी से ऊपर फंसे ट्रैकर्स को एसटीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू। एक दिन पहले तीन ट्रेकर्स शिव पूरी से रात में गए थे पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिये। रात में रास्ता भटकने के बाद एक ट्रेकर्स फंसा पहाड़ी पर। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने ट्रेकर्स को किया सकुशल रेस्क्यू। ट्रेकर्स की स्थिति ठीक न होने पर एसडीआरएफ जवानों ने पीठ पर उठा कर लाया ट्रेकर्स को।

Exit mobile version