Site icon GAIRSAIN TIMES

सचिवालय संघ की सीएम से मुलाकात, बताई समस्याएं, गोल्डन कार्ड की दिक्कतों पर बताई अस्पतालों की अव्यवस्थाएं, प्रमोशन न होने पर भी सचिवालय प्रशासन के अफसरों पर उठाए सवाल 

सचिवालय संघ की सीएम से मुलाकात, बताई समस्याएं, गोल्डन कार्ड की दिक्कतों पर बताई अस्पतालों की अव्यवस्थाएं, प्रमोशन न होने पर भी सचिवालय प्रशासन के अफसरों पर उठाए सवाल

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ की मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात हुई। संघ ने एक सिरे से गोल्डन कार्ड की दिक्कतों, लटके हुए प्रमोशन, पूर्व में हुए समझौतों के लागू न होने के मसले उठाए। सीएम ने एक महीने के भीतर सभी मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया।
संघ प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को गोल्डन कार्ड में पेश आ रही दिक्कतें बताईं। बताया कि अस्पतालों में तय शर्तों के अनुसार इलाज नहीं मिल रहा है। सभी बड़े अस्पताल योजना में जोड़े नहीं गए हैं। एक अस्पताल में एक ही बीमारी का इलाज हो रहा है। इस तरह पैकेज तैयार किए गए हैं। सचिवालय में बढ़ते कोरोना को लेकर भी नये सिरे से कर्मचारियों की स्थिति 50 प्रतिशत किए जाने की मांग की गई। कहा गया कि पीएस संवर्ग के प्रमोशन दो साल से नहीं हुए हैं। प्रमोशन लटकाने वाले अफसरों को सचिवालय प्रशासन विभाग से हटाया जाए।
कहा कि पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुए समझौते को लागू कराया जाए। इसमें एसीपी की सुविधा पूर्व की तरह 10, 16, 26 वर्ष की जाए। अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि सीएम ने एक महीने के भीतर सभी मांगों के निस्तारण की दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, उपाध्यक्ष सुनील लखेड़ा, कोषाध्यक्ष बची सिंह, राकेश महर, अनिल प्रकाश उनियाल, रीता कौल मौजूद रहीं।

चार प्रतिशत डीए बहाल किया जाए
संघ ने जल्द से जल्द चार प्रतिशत महंगाई भत्ता को बढ़ाने की मांग की। कहा कि कोरोना के नाम पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की दर को बढ़ाया नहीं जा रहा है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

पीसीएस सेवा के तय हों पद
संघ ने सचिवालय के भीतर पीसीएस सेवा के पद तय किए जाने की मांग की। कहा कि बेहद जूनियर पीसीएस अफसरों को सचिवालय के वरिष्ठ और अधिक वेतनमान वाले अफसरों के ऊपर बैठा दिया जाता है। न ही पीसीएस, वित्त और अन्य सेवा के सचिवालय में पद तय हैं। इस विसंगति को दुरुस्त किया जाए।

पुरानी पेंशन बहाली जल्द हो
संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। कहा कि लंबे समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version