सचिवालय संघ की सदस्यता लेने से क्यों बच रहे हैं कर्मचारी, अभी भी 113 कर्मचारियों ने नहीं ली सदस्यता, महासचिव को करनी पड़ी अपील
देहरादून।
सचिवालय संघ की सदस्यता लेने से अभी भी 113 कर्मचारी बच रहे हैं। इन कर्मचारियों ने बार बार संघ की सदस्यता लेने को तारीख बढ़ाने के बाद भी अभी तक सदस्यता नहीं ली है। उत्तराखंड सचिवालय संघ की सदस्यता अभी तक कुल 1154 सदस्यों में से 1042 सदस्यों ने ही ली है। इस पर संघ के महासचिव राकेश जोशी को सभी कर्मचारियों से संघ की सदस्यता लेने की अपील करनी पड़ी। महासचिव ने कहा कि संघ के मजबूत होने पर ही सरकार के समक्ष मजबूती से कर्मचारी हितों की बातों को रखा जा सकता है। इसके लिए शत प्रतिशत सदस्यता जरूरी है।