सचिवालय संघ सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ी, पांच दिसम्बर तक जमा कराएं शुल्क
देहरादून।
सचिवालय संघ ने सदस्यता शुल्क जमा कराए जाने की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब पांच दिसंबर तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। महासचिव राकेश जोशी के अनुसार पहले सदस्यता अभियान की अंतिम तारीख 20 नवंबर तय की गई थी। बड़ी संख्या में सदस्यों ने ही सदस्यता शुल्क जमा नहीं कराया। ऐसे में समय पांच दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। जो सदस्य शुल्क जमा नहीं कराते हैं तो वे चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे। इस बार सदस्यता शुल्क जमा न कराने वाले सदस्यों की भी सूची जारी की जाएगी। भविष्य में भी सदस्यता शुल्क न जमा कराने वालों को लेकर संघ स्तर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव राकेश जोशी, संयुक्त सचिव बची सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद भट्ट, अनु सचिव नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, कार्यकारी सदस्य राजीव नयन पांडे, रीता कौल के पास सदस्यता शुल्क से जुड़ी रसीद बुक मौजूद हैं। 200 रुपये का शुल्क देकर सदस्यता रसीद प्राप्त की जा सकती है। महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि संघ के सदस्यता शुल्क, चुनाव प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को बैठक होगी। इसमें सभी घटक संघों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसमें चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी सभी से उनके सुझाव लिए जाएंगे