सचिवालय एथलेटिक्स फिटनेस क्लब के ललित जोशी बने अध्यक्ष और सचिव बने मगन चंद्र राणा
देहरादून।
सचिवालय एथलेटिक्स फिटनेस क्लब के तीसरे द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान की देखरेख में संपन्न हुए। अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप मोहन चमोला, उपाध्यक्ष रीता कौल, सचिव राजीव नयन पांडे, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, संयुक्त सचिव एक मगन चंद्र राणा, संयुक्त सचिव दो दीपक बिष्ट, कार्यालय सचिव राजेंद्र जोशी, प्रचार सचिव जीतमणि पैन्यूली निर्वाचित हुए। इस अवसर पर पांच किमी की वर्चुवल दौड़ प्रतियोगिता में पहले दस स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल, अनुसचिव नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने पुरस्कार दिए। इस अवसर पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी जीवन सिंह बिष्ट, सुनील लखेड़ा, दिनेश चंद्र, भुवन तिवारी, राजकुमार पाठक, उल्लास भटनागर, देवकी भट्ट, गोदावरी रावत, रीना शाही, भावना पंत, कंचन गुसाईं मौजूद रहे।