Site icon GAIRSAIN TIMES

सचिवालय संघ चुनाव की तैयारी तेज, मस्तू दास को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी, सचिवालय संघ ने चुनाव अधिकारी को सौंपा वोटर लिस्ट का ब्यौरा

सचिवालय संघ चुनाव की तैयारी तेज, मस्तू दास को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी, सचिवालय संघ ने चुनाव अधिकारी को सौंपा वोटर लिस्ट का ब्यौरा

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव कराने की जिम्मेदारी सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास को दी गई है। बतौर निर्वाचन अधिकारी जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने सचिवालय संघ से वोटर लिस्ट का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा। संघ ने भी वोटर लिस्ट शुक्रवार को सौंप दी।
संघ की ओर से सौंपी गई वोटर लिस्ट के अनुसार कुल 1149 कर्मचारियों में से 1056 ने संघ की सदस्यता ली। 93 कर्मचारियों ने सदस्यता शुल्क जमा नहीं कराया। इस पर सचिवालय संघ ने चुनाव अधिकारी से ऐसे 93 कर्मचारियों को संघ का सदस्य बनने का अंतिम अवसर देने की मांग की। वोटर लिस्ट फाइनल करने के साथ ही चुनाव अधिकारी की ओर से चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा। चुनाव जनवरी में ही कराए जाने की तैयारी है।

Exit mobile version