Site icon GAIRSAIN TIMES

सचिवालय संघ चुनाव का ऐलान होते ही सक्रिय हुए दावेदार, अध्यक्ष, महासचिव पद पर ज्यादा जोरआजमाइश 

सचिवालय संघ चुनाव का ऐलान होते ही सक्रिय हुए दावेदार, अध्यक्ष, महासचिव पद पर ज्यादा जोरआजमाइश

देहरादून।

सचिवालय संघ चुनाव का अनौपचारिक ऐलान होते ही दावेदारों ने भी मोर्चेबंदी तेज कर दी है। कई नाम अभी तक जो पर्दे के पीछे से सक्रिय रहे, उनकी अचानक मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई। सबसे अधिक जोरआजमाइश अध्यक्ष और महासचिव पद को लेकर है। अध्यक्ष पद पर अभी तक संदीप मोहन चमोला, दीपक जोशी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र रतूड़ी, बलदेव सिंह जयाड़ा, महासचिव पद पर राकेश जोशी, प्रदीप पपनै खुलकर सामने आ गए हैं। अभी एक दो दिन में महासचिव पद पर कुछ और नामों के सामने आने की संभावना है। इस बार के सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर गहमागहमी कुछ ज्यादा है।

Exit mobile version