Site icon GAIRSAIN TIMES

सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर उठा विवाद, बैठी जांच, पूर्व अध्यक्ष एनपी रतूड़ी ने लगाए धांधली के आरोप, शासन ने अपर सचिव प्रताप शाह को बनाया जांच अधिकारी 

सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर उठा विवाद, बैठी जांच, पूर्व अध्यक्ष एनपी रतूड़ी ने लगाए धांधली के आरोप, शासन ने अपर सचिव प्रताप शाह को बनाया जांच अधिकारी

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव को लेकर आई शिकायतों की जांच होगी। पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने चुनाव प्रक्रिया पर ही गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर शासन ने जांच अधिकारी का जिम्मा अपर सचिव सचिवालय प्रशासन प्रताप शाह को दिया है।
कोरोना काल के कारण लंबे समय से टल रहे सचिवालय संघ के चुनाव का विवाद चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद भी शांत नहीं हुआ। पूर्व अध्यक्ष एनपी रतूड़ी ने चुनाव में गड़बड़ियों को लेकर 12 बिंदुओं पर सवाल खड़े किए हैं। इन सवालों को सचिवालय प्रशासन ने भी पूरी गंभीरता के साथ लिया है। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की ओर से शिकायतों पर जांच के आदेश दिए गए हैं। अपर सचिव प्रताप शाह को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन शिकायतों पर होगी जांच
चुनाव प्रक्रिया को लेकर शिकायत की गई है कि वोटिंग को चार अलग अलग काउंटर बनाए गए। हर काउंटर की वोटर लिस्ट का मिलान नहीं किया गया। वोटिंग को न रसीद दी गई, न ही अंगुली पर निशान लगाया गया। कई लोग जब वोट देने पहुंचे, तो उनके नाम का वोट पड़ चुका था। ऐसा कई मामलों में हुआ। मौके पर भी गड़बड़ी को पुष्ट कराया गया। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। तय हुआ था कि मतगणना के दौरान चारों काउंटर की वोटर लिस्ट का मिलान होगा, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ।

बेहद नजदीकी रहा था मुकाबला
इस बार सचिवालय संघ अध्यक्ष के पद पर चुनाव मुकाबला बेहद कड़ा रहा। बेहद नजदीकी मुकाबले में दीपक जोशी ने पूर्व अध्यक्ष एनपी रतूड़ी को नौ वोट से चुनाव हराया था। अध्यक्ष पद पर तीसरे प्रत्याशी बीएस जयाड़ा को मात्र 27 वोट मिले थे। हालांकि बाकि पदों पर हार जीत का अंतर काफी बड़ा रहा।

उच्च स्तर से सचिवालय संघ के चुनाव की प्रक्रिया को लेकर शिकायत और जांच के आदेश प्राप्त हुए हैं। अभी जांच पड़ताल शुरू नहीं की गई है। सोमवार से जांच को शुरू किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रताप शाह, अपर सचिव सचिवालय प्रशासन

Exit mobile version