Site icon GAIRSAIN TIMES

सचिव पर खातों का गलत संचालन का आरोप, कार्यमुक्त की गई सचिव को ही लिखा गया पत्र 

सचिव पर खातों का गलत संचालन का आरोप, कार्यमुक्त की गई सचिव को ही लिखा गया पत्र

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने सचिव पर खातों के गलत संचालन का आरोप लगाया है। सचिव को लिखे पत्र में साफ किया गया कि उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। सभी प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिए गए। इसके बाद भी आपके स्तर से लगातार बैंकों में चैकों से पैसे का आहरण वितरण किया जा रहा है। जबकि बोर्ड ने सभी वित्तीय कागजात, चैकबुक, डायरी, डिस्पैच,
रजिस्टर, चाबियां बोर्ड को सौंपने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी सामान नहीं सौंपा गया। सचिव के स्तर से सिर्फ दस लाख तक ही पैसे निकाले जा सकते हैं। इससे अधिक की धनराशि के लिए अध्यक्ष की मंजूरी जरूरी है। जो नहीं ली गई। बल्कि करोड़ों रुपये का आहरण वितरण किया गया। जो वित्तीय नियमों का उल्लंघन है। क्योंकि सचिव को बोर्ड से कार्यमुक्त किया जा चुका है। दूसरी ओर सचिव मधु नेगी चौहान ने कहा कि यदि उन्हें कार्यमुक्त किया गया है, तो उन्हीं को क्यों संबोधित करते हुए पत्र लिखा जा रहा है। उन्होंने कोई करोड़ों का आहरण वितरण नहीं किया है। बल्कि सिर्फ कर्मचारियों के वेतन और श्रमिकों के डीबीटी का पैसा श्रम विभाग के अफसरों के सरकारी खातों में ट्रांसफर किया है। जो कि नियमानुसार है।

Exit mobile version