सचिव ऊर्जा का वादा, बिजली कर्मचारियों का सपना होगा पूरा, दिला कर रहेंगी 9, 5, 5 वर्ष में एसीपी का लाभ

0
1959

सचिव ऊर्जा का वादा, बिजली कर्मचारियों का सपना होगा पूरा, दिला कर रहेंगी 9, 5, 5 वर्ष में एसीपी का लाभ
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
बिजली कर्मचारियों का एसीपी का लाभ पहले की तरह 9, 5, 5 वर्ष में मिलने का सालों पुराना ख्वाब पूरा होने जा रहा है। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुरुरानी से वादा किया कि वो एसीपी की पुरानी व्यवस्था का लाभ बिजली कर्मचारियों को दिला कर रहेंगी। इस पर एसोसिएशन ने सचिव ऊर्जा का आभार जताया।
एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सचिव ऊर्जा राधिका झा से सचिवालय में उनके कक्ष में मुलाकात की। अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बिजली कर्मचारियों को पहली एसीपी का लाभ 9 वर्ष, दूसरी एसीपी का लाभ 14 वर्ष और तीसरी का 19 वर्ष में लाभ दिया जाए। सातवें वेतनमान में इस व्यवस्था को समाप्त कर 10, 20 और 30 वर्ष कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों को प्रति माह चार से 40 हजार तक का नुकसान हो रहा है।
उन्होंने लिपिक से सहायक लेखाकार और तकनीकी ग्रेड दो से जूनियर इंजीनियर की लिखित परीक्षा की प्रक्रिया जल्द पूरी किए जाने को यूपीसीएल प्रबंधन को निर्देश देने की मांग की। डीसी गुरुरानी ने बताया कि सचिव ऊर्जा राधिका झा ने आश्वासन दिया है कि एसीपी के मसले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। कर्मचारियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। आश्वासन दिया कि ये उनका वादा है कि कर्मचारियों को हर हाल में पुरानी एसीपी का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी, केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज रावत, उपाध्यक्ष गंगा सिंह ल्वाल, चंद्रपाल शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here