सात कोरोना पॉजिटिव की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 215
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में मंगलवार को सात और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। कुल मरने वालों का आंकड़ा 215 पहुंच गया है। मंगलवार को राज्य में 485 नए मरीज मिले। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16014 पहुंच गई है।
मंगलवार को दून में तीन, एम्स में दो जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में अभी तक कुल 213 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। छह केस बागेश्वर, छह चम्पावत, 120 देहरादून, 126 हरिद्वार, 39 नैनीताल, 10 पौड़ी, 10 रुद्रप्रयाग, 38 टिहरी, 90 यूएसनगर, 40 केस उत्तरकाशी में सामने आए। 289 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। राज्य में अभी भी 4545 एक्टिव मरीज हैं। 8809 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। 14 हजार से अधिक रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। राज्य में मरीजों का डबलिंग रेट 26 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 70 प्रतिशत और संक्रमण दर 5.26 प्रतिशत पहुंच गई है।
सात कोरोना पॉजिटिव की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 215
