श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आए पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि केदारनाथ में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

0
6

रुद्रप्रयाग, /देहरादून

श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आए भोपाल (मध्य प्रदेश) के कृष्टांग शिवराज उनके साथी देव शाहू व सौरव वाजपेई ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि केदारनाथ में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने बताया कि बाबा केदार के दर्शन पूरी सुविधा के साथ करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर पुलिस की व्यवस्था सहित साफ-सफाई की भी बेहतर व्यवस्था हैं। उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं से भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की अपील की है।
सरिता, कुणाल, यस्वीका और देवराज ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छे ढंग से बाबा केदारनाथ के दर्शन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने पैदल यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की है। साथ ही पर्याप्त चिकित्सा सुविधा की काफी सराहना की है। उन्होंने कहा कि दर्शन करने के बाद उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने यहां के लोगों के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। दिल्ली से आए अमन ने कहा कि केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग में जगह-जगह पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पुलिस के कार्मिकों द्वारा यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की हर तरह की मदद की जा रही है जो काफी प्रशंसनीय है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के नंदराम यादव ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम में वर्ष-2013 की आपदा के बाद से सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं बेहतर की गई हैं। साथ ही यहां पर पुलिस की भी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं। पंजाब (चंडीगढ़) से आए अंकुर महाजन ने अवगत कराया कि यात्रा के पैदल मार्ग में पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। उनके साथी ने भी सुविधाओं की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने प्रातः 6 बजे से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी और यहां पर तैनात सफाई कर्मियों द्वारा प्रातः से ही निरंतर साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों से कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने की अपील की। उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर तैनात पुलिस, सफाई कर्मियों व अन्य व्यवस्थाओं में लगे सभी कार्मिकों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग से लेकर धाम तक शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए तीर्थ यात्रियों द्वारा शासन व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here