Site icon GAIRSAIN TIMES

गढ़मीरपुर मिनी बैंक की भी एसआईटी जांच

गढ़मीरपुर मिनी बैंक की भी एसआईटी जांच


राज्य की सहकारी समितियों के मिनी बैंकों की भी एसआईटी जांच शुरू हो गई है। हरिद्वार बहादराबाद गढ़मीरपुर मिनी बैंक बैंक में करीब एक करोड़ का गबन हुआ था। इस गबन में सचिव सहकारी समिति नरेश और एकाउंटेंट राजेंद्र की सेवांए भी पूर्व में समाप्त कर दी गईं थी। इन्हीं गड़बड़ियों पर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version