Site icon GAIRSAIN TIMES

स्मार्ट सिटी के बजट से सर्वे चौक से चूना भट्टा तक जल भराव से मिलेगी निजात

स्मार्ट सिटी के बजट से सर्वे चौक से चूना भट्टा तक जल भराव से मिलेगी निजात

देहरादून।

सर्वे चौक से चूना भट्टा तक सालों से बनी जल भराव की समस्या अब दूर हो जाएगी। स्मार्ट सिटी के बजट से सर्वे चौक से चूना भट्टा तक नाला चौड़ा कर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया जाएगा। गुरूवार को मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजांदास ने नाला निर्माण का शुभारंभ किया।
बताते चलें कि बरसात के दिनों में रायपुर रोड यानी सर्वे चौक से लेकर चूना भट्टा तक जलभराव की समस्या बन जाती है। दो फीट तक पानी सड़क में भर जाता है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सर्वे चौक से चूना भट्ठा तक जलभराव की समस्या का निदान करने के लिए लंबे समय से मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजानदास प्रयासरत थे।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्मार्ट सिटी डिपार्टमेंट के जरिए लोक निर्माण विभाग को सर्वे चौक से चूना भट्टा तक नाला निर्माण के लिए अग्रिम राशि के तौर पर तीन करोड़ की धनराशि दे दी गई है। तीन माह के भीतर उक्त काम को पूरा कर दिया जाएगा। वहीं विधायक खजानदास ने बताया कि नाला निर्माण के साथ ही रायपुर रोड चौड़ीकरण के लिए 4.60 करोड़ की राशि स्वीकृत है। जिसके टेंडर कर दिए हैं। सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित लोगों के लिए 16 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गयी थी। अब भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version