Site icon GAIRSAIN TIMES

विधानसभा सत्र पर संकट, स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव 

विधानसभा सत्र पर संकट, स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव

देहरादून।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में विधानसभा सत्र पर संकट के बादल गहरा गए हैं। हालांकि उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह सत्र का संचालन कर सकते हैं। लेकिन स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही विधानसभा के उनके सम्पर्क में आये अफसर, कर्मचारियों के आइसोलेशन में आने की स्थिति में सत्र संचालन में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में सत्र सिर्फ संवैधानिक व्यवस्था के तहत नाममात्र के लिए ही संचालित हो सकता है। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 ऐंटिजन (RTPCR ) का टेस्ट करवाया जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने अपने सम्पर्क में आये सभी लोगों से स्वयं आइसोलेट होने की अपील की है। कहा कि कृपया सावधानी बरतें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें l मैं पूर्णता स्वस्थ हूं।

Exit mobile version