देहरादून
विधानसभा से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों के मामले में कांग्रेस ने स्पीकर ऋतु खंडूडी पर चौतरफा हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सीधा आरोप लगाया कि स्पीकर अपने लोगों को बचा रही हैं। यही वजह है, जो 2016 से पहले के कर्मचारियों के खिलाफ कोई फैसला नहीं ले रही हैं। जो विधिक राय एक दिन में मिल सकती है, वो तीन महीने में भी नहीं ली गई।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए करन माहरा ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी की नौकरी लेने की नहीं थी। बल्कि जिन लोगों ने नियम विरुद्ध नौकरियां दी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि जब 2016 के बाद वालों पर कार्रवाई की गई, तो क्यों इससे पहले वालों के मामले में चुप्पी साधी जा रही है। क्योंकि 2016 से पहले वाले सभी भाजपा के बड़े नेताओं के करीबी हैं, इसीलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कहा कि उन्हें बचाया जा रहा है। सिंगल बेंच, डबल बेंच के सामने तीन महीने से बार बार यही कहा जा र है कि विधिक राय ली जा रही है। वो कब ली जाएगी और उस पर कब कार्रवाई होगी, इस पर कुछ नहीं बोला जा रहा है। कहा कि स्पीकर ने पीठ से दिए निर्देशों की परम्परा को भी तोड़ा है। नियुक्ति देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि ये सभी नियुक्तियां विचलन से हुई हैं। जिन लोगों ने नियुक्ति कराई, मंजूरी दी आज वही गरीब कर्मचारियों की नौकरी जाने का जश्न मना रहे हैं।