Site icon GAIRSAIN TIMES

एसएसपी दून ने किया ड्रोन सर्विस का शुभारंभ, अब यातायात पर रखी जाएगी तीसरी आंख से नजर l

देहरादून


जनपद की यातायात व्यवस्था से जूझ रही उत्तराखण्ड़ पुलिस ने अब प्रभावी सुधार हेतु एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुंबई की आईडिया फोर्ग टेक्नालाॕजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया गया है। उक्त अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा घंटाघर तथा आईएसबीटी के आसपास के ढाई किलोमीटर के एरिया में सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी तथा उक्त स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।
शुरुआती फैज में पुलिस कार्यालय देहरादून तथा आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से 02 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा तथा इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी। उक्त ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे उनके द्वारा भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस ड्रोन सर्विस का विधिवत शुभारंभ किया गया, अब पुलिस को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत् मॉनिटरिंग करने में भी सहायता मिलेगी।

“अनुबंध के आधार पर फर्स्ट फेज में दो हाईटेक ड्रोन की मदद से शहर में कार्यवाही की जाएगी, रिजल्ट के आधार पर दायरा बढ़ाया जाएगा |

Exit mobile version