Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य 18 प्लस की वैक्सीन का इंतजार, 1.83 लाख वैक्सीन का दिया जा चुका है ऑर्डर 

राज्य 18 प्लस की वैक्सीन का इंतजार, 1.83 लाख वैक्सीन का दिया जा चुका है ऑर्डर

देहरादून।

राज्य में 18 प्लस वालों के लिए कोविड वैक्सीन की बहुत कमी है। सरकारी टीकाकरण केंद्रों में अभियान ठप हो गया है। सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में अभियान चल रहा है। ऐसे में सरकार ने 1.83 लाख वैक्सीन केंद्र से मंगाई है। पूरा जोर इस बात पर दिया जा रहा है कि सप्लाई नौ जून से पहले हो सके।
वैक्सीन न होने के कारण सरकारी टीकाकरण केंद्रों से युवाओं को मायूस लौटना पड़ रहा है। 18 से 44 साल वालों को टीके नहीं लग पा रहे हैं। मजबूरी में लोगों को प्राइवेट में टीकाकरण करवाना पड़ रहा है। दूसरी ओर सरकार ने काफी पहले ही केंद्र को टीकाकरण के लिए पैसा जमा करा दिया है। उसके बाद भी वैक्सीन आने में समय लग रहा है। इसी के लिए एडवांस में पैसा भी जमा कराया गया है। इसके बाद भी लोगों का इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा।
सरकार ने इस श्रेणी के लिए ग्लोबल टेंडर भी किया है। अभी ग्लोबल टेंडर में भी कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसी की वजह से राज्य को 18 प्लस वाली श्रेणी में दिक्क्त हो रही है।

Exit mobile version