Site icon GAIRSAIN TIMES

डीएसओ यूएसनगर के खिलाफ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने खोला मोर्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आंदोलन को दिया समर्थन 

डीएसओ यूएसनगर के खिलाफ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने खोला मोर्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आंदोलन को दिया समर्थन

देहरादून।

राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया। परिषद की बैठक में डीएसओ यूएसनगर को तत्काल हटाने की मांग शासन से की। परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में परिषद का प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से पूर्व में भी मिल चुका है। अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की। बावजूद इसके अभी तक शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरी ओर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ये सीधे तौर पर सरकार के जीरो टालरेंस को चुनौती देने जैसा है। तय किया गया कि डीएसओ यूएसनगर को तत्काल हटाया जाए। ऐसा न होने पर प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों को लामबंद किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह, महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, अरुण पांडेय, नंदकिशोर त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष चौधरी ओमबीर सिंह, सुभाष शर्मा, गुड्डी मटूडा, राकेश ममगाईं, रेनुलाम्बा मौजूद रहे।

Exit mobile version