Site icon GAIRSAIN TIMES

फिर शुरू होगी खुशियों की सवारी, स्कूली बीमार बच्चों को भी ट्रांसपोर्ट सुविधा, राज्य को हेल्थ सेक्टर में मिले 894 करोड़, अभी तक एनएचएम में सबसे अधिक मिला बजट, 400 एएनएम और 158 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति को बजट स्वीकृत 

फिर शुरू होगी खुशियों की सवारी, स्कूली बीमार बच्चों को भी ट्रांसपोर्ट सुविधा, राज्य को हेल्थ सेक्टर में मिले 894 करोड़, अभी तक एनएचएम में सबसे अधिक मिला बजट, 400 एएनएम और 158 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति को बजट स्वीकृत

देहरादून।

केंद्र सरकार ने राज्य को पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक बजट स्वीकृत किया है। तीन सालों में सबसे अधिक 894 करोड़ का बजट मंजूर किया गया। इसके साथ ही 400 एएनएम, 158 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति को भी बजट स्वीकृत किया गया है।
एनएचएम मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि यह बजट पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है। 2020-21 में 561.63 करोड़ का बजट मिला था। इस वर्ष राज्य में 400 नई एएनएम और 158 स्टाफ नर्स की नियुक्ति किए जाने को केंद्र सरकार ने बजट स्वीकृत किया है। इससे जहां हेल्थ सिस्टम मजबूत होगा। वही युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उन्हें उपचार को अस्पताल तक रैफर किए जाने को रैफरल ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मंजूर की गई है। अब 18 वर्ष तक के बच्चों के उपचार को अस्पताल को रैफर करने की सुविधा स्वास्थ्य विभाग देगा।
कोविड महामारी के दौरान 104 निशुल्क हेल्पलाइन सेवा के विस्तारीकरण को भी सरकार ने बजट में स्वीकृति प्रदान की है। अब 104 हेल्पलाईन के अंतर्गत अधिक संख्या में कॉल सेंटर संचालित किए जा सकेंगे। 108 आपातकालीन सेवा के अंतर्गत 132 नई एंबुलेंस का रखरखाव एवं संचालन का काम किया जाएगा। राज्य में संचालित पांच नई रक्त भंडारण इकाईयों के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।

खुशियों की सवारी के लिए बजट
तीन साल से बंद पड़ी खुशियों की सवारी के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है। इस बार सरकार ने बजट स्वीकृत किया है।105 एंबुलेंस वाहनों को खुशियों की सवारी के रूप में विभिन्न अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे जच्चा बच्चा को उ नके घ्र तक सुरक्षित छोड़ने का काम होगा।

सुरक्षित प्रसव को बनेंगे 54 डिलीवरी प्वाइंट
केंद्र ने सुरक्षित प्रसव को 54 डिलीवरी प्वाइंट और 29 फस्ट रैफरल यूनिट के सुदृढीकरण किए जाने को धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही हरिद्वार, उत्तरकाशी, पौड़ी, यूएसनगर, टिहरी में पांच फस्ट रैफरल यूनिट खोले जाने की स्वीकृति दी।

मातृ मृत्यु की सूचना देने पर 1000 रुपये
राज्य सरकार समुदाय स्तर पर होने वाली मातृ मत्यु की सूचना देने वाले प्रथम व्यक्ति को 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। ये योजना शुरू की जाएगी।

Exit mobile version