Site icon GAIRSAIN TIMES

आयुष्मान कार्ड के बाद भी पैसे लिए, तो करने होंगे वापस, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पतालों के साथ की बैठक 

आयुष्मान कार्ड के बाद भी पैसे लिए, तो करने होंगे वापस, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पतालों के साथ की बैठक

देहरादून।

आयुष्मान कार्ड के बाद भी अस्पतालों ने मरीजों से पैसे लिए हैं, तो वो उन्हें वापस करने होंगे। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पतालों के साथ बैठक कर इस सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिए।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमेन डीके कोटिया ने बैठक में कहा कि जिन मरीजों ने कार्ड होने के बाद भी भुगतान किया, उनका पैसा वापस लौटाया जाए। ताकि उन्हें आयुष्मान योजना में निशुल्क उपचार मिल सके। अस्पतालों को भी ऐसे मरीजों की पहचान करनी होगी, जिनको ये लाभ नहीं मिल पाया। अस्पतालों को एक सप्ताह के भीतर क्लेम भुगतान की जानकारी प्राधिकरण को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करानी होगी। प्राधिकरण अभी तक 111 लाभार्थियों का 51.21 लाख रुपये वापस करा चुका है। ऐसे 24 सूचीबद्ध अस्पतालों ने पैसे लौटाए।

Exit mobile version