राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना की योजनाएं, देहरादून के गांवों में लागू करें : सीडीओ
देहरादून।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजनाएं की तमाम योजनाओं को लागू करने के लिए मुख्य विकास देहरादून श्रीमती निकिता खण्डेलवाल ने आज विकास भवन में जिले के तमाम अधिकारियों की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने निर्देश दिया कि यह योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में लागू की जाएं । मत्स्य विभाग के अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि देहरादून में उनका कोई प्रोजेक्ट नहीं चल रहा है हरिद्वार जनपद में प्रोजेक्ट चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चकराता क्षेत्र में मत्स्य पालन की बड़ी संभावनाएं हैं। चकराता क्षेत्र में ट्राउट मछलियां जो बहुत महंगी और बहुत स्वादिष्ट होती हैं उसके तालाब बनाये जाने चाहिये। मछली पालन होना चाहिए।
इसका प्रोजेक्ट बनाने, मत्स्य पालको
को जोड़ने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन के लिए भी योजनाएं लागू करने के लिए पशुपालन विभाग को निर्देश दिए उन्होंने कहा बकरी पालन योजना शुरू होने के बाद गांव से पलायन भी कम होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोरोना के बाद फूलों की खेती में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि लांघा क्षेत्र में फूलों की खेती की जा रही है विकासनगर में भी फूलों की खेती का प्रयोग होना चाहिए। राज्य समेकित सहकारी विकास प्रयोजना इसमें मदद करेगी।
समीक्षा बैठक में चीफ वेटनरी ऑफिसर डॉ एस पी पांडेय मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, डेयरी विकास अधिकारी अनन्या, जिला मत्स्य पालन अधिकारी श्री विनोद यादव, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के डीजीएम श्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून श्री एमपी साही, जिला सहायक निबंधक सहकारिता श्री राजेश चौहान, एडीसीओ श्री भरत सिंह , केपीएमजी के अधिकारी फरीद, नवराज छेत्री आदि अधिकारी मौजूद थे।