Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य में अब तीन हुई प्रमुख सचिवों की संख्या, दो नये प्रमुख सचिव बने 

राज्य में अब तीन हुई प्रमुख सचिवों की संख्या, दो नये प्रमुख सचिव बने

देहरादून।

राज्य में अब प्रमुख सचिव पद पर तीन अफसर हो गए हैं। आईएएस अफसर आरके सुधांशु और एल फैनई की प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति की गई। गुरुवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में पदोन्नति पर मुहर लगाई गई। सुधांशु और फैनई दोनों ही अफसर 1997 बैच के हैं। सोमवार को प्रमुख सचिव स्तर के खाली दो पदों के लिए डीपीसी हुई। डीपीसी में मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के साथ अन्य अफसर मौजूद रहे। शाम को ही पदोन्नति आदेश भी जारी कर दिए गए। अब राज्य में प्रमुख सचिव स्तर के तीन अफसर हो गए हैं। आनंद बर्द्धन पहले से ही प्रमुख सचिव हैं।

Exit mobile version