Site icon GAIRSAIN TIMES

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा की एसटीएफ करे जांच, अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य दीवान सिंह ने सीएम से की मांग, 2018 में शुरू हुई विजिलेंस जांच में अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने पर उठाए सवाल

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा की एसटीएफ करे जांच, अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य दीवान सिंह ने सीएम से की मांग, 2018 में शुरू हुई विजिलेंस जांच में अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने पर उठाए सवाल


देहरादून।

उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य दीवान सिंह भैंसोड़ा ने 2016 में आयोग की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा की भी एसटीएफ से जांच कराने की मांग की। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने 2018 में शुरू हुई विजिलेंस जांच में अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर भी सवाल उठाए।
पूर्व सदस्य ने आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में अभी तक सरकार के स्तर पर की गई सख्त कार्रवाई को लेकर सीएम को बधाई दी। कहा कि छह मार्च 2016 को आयोग के स्तर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 197 पदों के लिए परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा पर उठे सवालों, आरोपों की जांच को तत्कालीन अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित हुई थी। इस जांच समिति ने भी ओएमआर सीटों की फॉरेंसिक जांच कराई थी। जिसमें ओएमआर सीट में गड़बड़ी पाई गई थी। इसी समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने का फैसला लिया था।
आरोपियों का पता लगाने को 2018 में विजिलेंस जांच शुरू कराई गई। अभी तक इस विजिलेंस जांच का कुछ भी नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में इस जांच को भी विजिलेंस से हटा कर एसटीएफ को दिया जाए। ताकि दोषियों को दंड मिल सके। कहा कि यदि 2018 में ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो जाती, तो आज इस बड़े स्तर पर गड़बड़ियां नहीं होती।

Exit mobile version