सचिव ऊर्जा राधिका झा की सख्त हिदायत, संविदा कर्मचारियों का समय पर हो वेतन भुगतान
देहरादून।
सचिव ऊर्जा राधिका झा ने संविदा कर्मचारियों का वेतन भुगतान समय पर किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि वेतन के साथ ही पीएफ, ईएसआई का पैसा भी वेतन से समय पर काटा जाए। सीजीआरएफ के तहत काम करने वाले कर्मचारियों का भी जीपीएफ, ईएसआई का समय पर भुगतान न होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। विभाग में जितने भी ठेकेदार काम कर रहे हैं, उनके अधीन श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, ईएसआई की भी कटौती की जाए। कर्मचारियों से जुड़े प्रकरणों के जल्द निस्तारण को सचिव ऊर्जा ने अधीक्षण अभियंता को प्रभारी डीजीएम मानव संसाधन की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। कहा कि ताकि प्रक्रिया में तेजी आ सके।