Site icon GAIRSAIN TIMES

सल्ट में सीएम तीरथ और कांग्रेस के हरीश रावत में हो टक्कर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी को दिया सुझाव 

सल्ट में सीएम तीरथ और कांग्रेस के हरीश रावत में हो टक्कर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी को दिया सुझाव

देहरादून।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से हरीश रावत को प्रत्याशी बनाने की मांग की। उन्होंने पार्टी को सुझाव दिया कि पार्टी पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनाव लड़ने का मौका दे। साथ ही सीएम तीरथ रावत भी सल्ट से चुनाव लड़कर एक और उपचुनाव होने की स्थिति से बचाएं।
किशोर उपाध्याय ने कहा कि मौजूदा समय में विधानसभा के भीतर जो शून्यता पैदा हो गई है। उसे सिर्फ हरीश रावत ही भर सकते हैं। दूसरी ओर भाजपा इस सीट पर सीएम तीरथ सिंह रावत को मैदान में उतारे। ताकि किसी दूसरे उपचुनाव की स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सल्ट चुनाव बड़े बहुमत से जीतने जा रही है। क्योंकि जनता भाजपा से सवाल कर रही है कि आखिर चार सालों में ऐसा क्या हुआ, जो त्रिवेंद्र रावत को सीएम की कुर्सी से हटाना पड़ा। ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। यदि भाजपा ने चार सालों में इतने ही बढ़िया काम किए, तो सीएम त्रिवेंद्र को क्यों हटाया गया।

Exit mobile version