Site icon GAIRSAIN TIMES

सूखे की स्थिति जानने को होगा सर्वे, शासन ने जिलाधिकारियों को सर्वे किए जाने के दिए आदेश 

सूखे की स्थिति जानने को होगा सर्वे, शासन ने जिलाधिकारियों को सर्वे किए जाने के दिए आदेश

देहरादून।

राज्य में सूखे की स्थिति जानने को सर्वे होगा। इसके लिए सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण हरबंस चुघ की ओर से सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।
अपने आदेश में सचिव कृषि ने साफ किया कि इस बार रवी की फसलों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में औसत से कम बारिश हुई है। इससे सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राजस्व विभाग नियमों एवं मानकों के तहत सर्वेक्षण कर सूखे की स्थिति का आंकलन करे। सूखे की स्थिति की पुष्टि होने पर विभागों की ओर से मानकों अनुसार कार्रवाई की जानी होगी। कार्रवाई की रिपोर्ट शासन ने तलब की है।
सुबोध उनियाल, कृषि एवं उद्यान मंत्री के अनुसार रबी की फसल के दौरान बारिश कम हुई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में इसका असर रहा है। जिला प्रशासन के मार्फत सर्वे कराया जा रहा है। इसके आधार पर आगे मुआवजा- राहत देने की कार्यवाही की जा जाएगी।

Exit mobile version