Site icon GAIRSAIN TIMES

सेंटर स्पेशल प्रोग्राम की गुणवत्ता का रखें ख्याल, मुख्य सचिव के थर्ड पार्टी मूल्यांकन के निर्देश

सेंटर स्पेशल प्रोग्राम की गुणवत्ता का रखें ख्याल, मुख्य सचिव के थर्ड पार्टी मूल्यांकन के निर्देश

देहरादून।

स्पेशल असिस्टेंस फॉर कैपिटल एक्सपेंडिचर योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। योजनाओं की निरंतर निगरानी के साथ ही थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। 15 दिन के भीतर एजेंसी हायर करने को टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
सचिवालय में समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार के दिए गए 443 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, पेयजल, शहरी विकास एवं पर्यटन विभागों के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों को 31 मार्च, 2021 तक संपन्न कराया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभाग, इस योजना से सम्बन्धित कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित करते हुए, तय समय पर कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए तृतीय पक्ष द्वारा मूल्यांकन कराया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को भी क्वालिटी कंट्रोल हेतु इसी प्रकार की व्यवस्था पर कार्य किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने शहरी विकास को भी निर्देश दिए कि हरिद्वार एवं ऋषिकेश में पुराने ठोस कचरे के प्रबन्धन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने इसे प्राथमिकता पर लेते हुए इसके लिए ठोस कार्ययोजना के साथ तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव आरके सुधांशु, अमित नेगी, सौजन्या, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, सोनिका मौजूद रहीं।

Exit mobile version