Site icon GAIRSAIN TIMES

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की खबरों का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।



देहरादून


उत्तराखंड में जनसेवा केंद्रों के माध्यम से फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की खबरों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएँ।
इस संबंध में सीएम धामी ने हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और देहरादून जिलों में सामने आए मामलों पर गृह सचिव शैलेश बगौली को विशेष रूप से सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड में दस्तावेजों में हेरफेर कर अवैध रूप से स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही हैं। उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में भी पहले ऐसे मामले पकड़े जा चुके हैं, जबकि देहरादून में परिवार रजिस्टरों में हेरफेर कर निवासी प्रमाण पत्र तैयार किए जाने की घटनाएँ सामने आई थीं। सरकार ने अब इन मामलों पर सख्त रवैया अपनाते हुए व्यापक जांच का आदेश दिया है।

Exit mobile version