Site icon GAIRSAIN TIMES

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जीटी रिपोर्टर देहरादून

उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।  मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में 18 और 19 अगस्त को लगातार दो दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून सहित 7 जिलों में लगातार दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इससे पहाड़ों में भूस्खलन और बरसाती नालों के उफान में आने की संभावना है।
जबकि मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार 18 से 21 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है।
18 और 19 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में कुछ स्थानों में तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि 18 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश हो सकती है।
जबकि 19 अगस्त को टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 20 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तीनों दिन उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। 

Exit mobile version