Site icon GAIRSAIN TIMES

कमिश्नर, डीआईजी को छोड़ बाकि अफसर पौड़ी मुख्यालय बैठें, सीएम त्रिवेंद्र बोले कमिश्नर, डीआईजी का 90 प्रतिशत काम देहरादून हरिद्वार में, शेष विभागों के अफसरों को पौड़ी मुख्यालय से संभालना होगा पूरा काम 

कमिश्नर, डीआईजी को छोड़ बाकि अफसर पौड़ी मुख्यालय बैठें, सीएम त्रिवेंद्र बोले कमिश्नर, डीआईजी का 90 प्रतिशत काम देहरादून हरिद्वार में, शेष विभागों के अफसरों को पौड़ी मुख्यालय से संभालना होगा पूरा काम

देहरादून।

पौड़ी मुख्यालय में मंडल स्तर के अफसरों के कामकाज न संभालने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि कमिश्नर और डीआईजी के लिए पूरे समय पौड़ी बैठना संभव नहीं है। क्योंकि उनका 90 प्रतिशत काम देहरादून, हरिद्वार में ही है। शेष विभागों के मंडल स्तर के अफसरों को पौड़ी मुख्यालय बैठना होगा।
कंडोलिया मंदिर के दर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत से कमिश्नर ऑफिस में मारे गए छापे और कमिश्नरी में अफसरों के न बैठने पर सवाल किया गया। इस पर सीएम ने कहा कि कमिश्नर और डीआईजी गढ़वाल का अधिकतर काम हरिद्वार, देहरादून दो जिलों में ही है। इसमें भी अकेले देहरादून जिले में ही 70 प्रतिशत काम है। ऐसे में कमिश्नर, डीआईजी के लिए पूरे समय पौड़ी मुख्यालय बैठना संभव नहीं है। हालांकि शेष अन्य विभागों के मंडल स्तरीय अफसरों को पौड़ी मुख्यालय में बैठना चाहिए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई भी गई है।

Exit mobile version