Site icon GAIRSAIN TIMES

नये अध्यक्ष बनाने के आदेश के साथ ही पुराना कर्मकार बोर्ड भंग, नये सिरे से होगा गठन, हरक के करीबी पांच सदस्य भी हटे, दमयंती अभी सुरक्षित 

नये अध्यक्ष बनाने के आदेश के साथ ही पुराना कर्मकार बोर्ड भंग, नये सिरे से होगा गठन, हरक के करीबी पांच सदस्य भी हटे, दमयंती अभी सुरक्षित

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नये अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को बनाए जाने के आदेश के साथ ही पुराना बोर्ड भंग हो गया है। नये बोर्ड में अब सभी नये सदस्यों का नये सिरे से चयन होगा।
बोर्ड में एक सदस्य केंद्र सरकार के स्तर से नामित किया जाएगा। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सचिव वित्त, सचिव न्याय, मुख्य निरीक्षक उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सदस्य होंगे। नये बोर्ड का कार्यकाल तीन साल का रहेगा। बोर्ड के मौजूदा नामित सदस्यों विजय नागर, विपिन कोटनाला, मान सिंह जगवाण, शशि केष्टवाल, शैलेश गुसाईं के स्थान पर भी अब नये सदस्य चुने जाएंगे। अध्यक्ष पद से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के हटते ही बोर्ड के अन्य सदस्यों की भी विदाई हो गई।

दमयंती रावत अभी सचिव पद सुरक्षित
बोर्ड सचिव के पद पर दमयंती रावत की मौजूदा स्थिति क्या है, इसे लेकर दिन भर उहापोह की स्थिति बनी रही। नये बोर्ड गठन के आदेश में सचिव पद पर श्रम सचिव को जिम्मेदारी दी गई। उस आदेश के लिहाज से दमयंती रावत बोर्ड के सचिव पद से हटाई जा चुकी थी, लेकिन देर शाम सचिव श्रम हरबंस सिंह चुघ ने स्थिति स्पष्ट की। कहा कि नये बोर्ड गठन के आदेश में एक टंकक त्रुटि रह गई। बोर्ड की सचिव अभी भी दमयंती रावत ही हैं। इसे लेकर संशोधित आदेश जारी किया जा रहा है।

Exit mobile version