Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम पुष्कर धामी के काम पर हरिद्वार की जनता ने लगाई मुहर, अंकिता हत्याकांड से उपजे आक्रोश के बीच भी जनता की पहली पसंद बन कर उभरे धामी, अब निर्दलीय चुनाव जीते पंचायत प्रतिनिधियों में लगी भाजपा ज्वाइन करने की होड़

सीएम पुष्कर धामी के काम पर हरिद्वार की जनता ने लगाई मुहर, अंकिता हत्याकांड से उपजे आक्रोश के बीच भी जनता की पहली पसंद बन कर उभरे धामी, अब निर्दलीय चुनाव जीते पंचायत प्रतिनिधियों में लगी भाजपा ज्वाइन करने की होड़


देहरादून।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यों पर राज्य की जनता ने एकबार फिर मुहर लगा दी है। पहले तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सीएम धामी भाजपा को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने में सफल रहे। अब हरिद्वार पंचायत चुनाव में भी तमाम विपरीत माहौल के बावजूद सीएम धामी लोगों की पहली पसंद बन कर उभरे। पहली बार हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही। न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी, बल्कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी महज एक औपचारिकता भर बन कर रह गया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता दो विधान सभा चुनावों मे पहले भी नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव मे जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे हुए विकास कार्यो पर मुहर लगाई है। विकास कार्यो का ही असर है कि कांग्रेस बुरी तरह से उन क्षेत्रों मे भी पिछड़ गयी जहां पर उसने हाल के विधान सभा चुनावों मे बढ़त हासिल की थी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों मे आरक्षण और परिसीमन का भी पूरी तरह से पालन किया गया और इसमे पूरी प्रदर्शिता भी बरती गयी।
चौहान ने कहा की इस बार जनता ने दुष्प्रचार को दरकिनार कर विकास के नाम पर वोट किया और विपक्ष के किसी भी प्रलोभन का बायकाट कर दिया।
गुटबाजी और बिखरी हुई कांग्रेस अब हार का ठीकरा सरकार और सरकारी मशीनरी पर फोड़ने के फिराक मे है, लेकिन जनता सब जानती है। हक़ीक़त यह है की कांग्रेस हार को पचा नही पा रही है और पंचायतों मे मिले जनादेश का अपमान कर रही है।

Exit mobile version