Site icon GAIRSAIN TIMES

नैक(NAAC: National Accreditation ) की टीम ने श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज में अपने दो दिवसीय निरीक्षण दौरे की शुरुआत की।

देहरादून

आज दिनांक 14-03-2022 को श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज में नैक(NAAC: National Accreditation ) की टीम ने अपने दो दिवसीय निरीक्षण दौरे की शुरुआत की।

टीम का नेतृत्व माधवदेव विश्वविद्यालय लखीमपुर, असम के कुलपति प्रोफेसर(डॉ) दिबाकर चन्द्र डेका कर रहे है। टीम के अन्य सदस्य प्रोफेसर एम विमला नायडू, बेंगुलुरू अम्बेडकर स्कूल ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर, कर्नाटक और प्रोफेसर पार्वती वेंकेटेश, प्राचार्य, दून बोस्को कॉलेज मुम्बई है। टीम का स्वागत प्राचार्य ने किया।

आज टीम ने कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा छात्र संघ, भूतपूर्व छात्र संगठन, शिक्षक अभिवावक संघ, शिक्षक संघ और कर्मचारी परिषद के सदस्यों से अलग अलग बैठक की।कल को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली जायेगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके लिए नैक टीम ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।

Exit mobile version