कर्मकार बोर्ड में घमासान जारी, अध्यक्ष ने लगाई सचिव के वित्तीय अधिकारों पर रोक, बताया पूर्व सचिव, बैंकों को भी भेजे पत्र, सचिव के साइन वाले किसी भी पत्र का न लें संज्ञान 

0
109

कर्मकार बोर्ड में घमासान जारी, अध्यक्ष ने लगाई सचिव के वित्तीय अधिकारों पर रोक, बताया पूर्व सचिव, बैंकों को भी भेजे पत्र, सचिव के साइन वाले किसी भी पत्र का न लें संज्ञान

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में घमासान जारी है। अध्यक्ष ने सचिव को पूर्व सचिव करार देते हुए उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार समाप्त करते हुए बोर्ड से जुड़े सभी दस्तावेज ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। इसकी सूचना सभी बैंक प्रबंधकों और सहायक श्रम आयुक्तों को भी भेजी गई।
बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने सभी सहायक श्रम आयुक्त को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि बोर्ड सचिव मधु नेगी चौहान के सभी वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं। उन्हें सभी वित्तीय अभिलेख लौटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मधु नेगी द्वारा कल्याण बोर्ड की कल्याण निधि से किया गया किसी भी प्रकार का वित्तीय स्थानान्तरण अनियमितता माना जाएगा।
सभी सहायक श्रम आयुक्तों से सूचना मांगी गई है कि जून में वर्तमान तक पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों के हित में संचालित होने वाली योजनाओं में देय आर्थिक सहायता कितनी स्थानान्तरित की गई है। इसके साथ ही सभी बैंक प्रबंधकों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। जिसमें साफ किया गया है कि यदि मधु नेगी चौहान से जुड़े किसी भी पत्र के आधार पर भुगतान किया गया तो ये वित्तीय अपराध की श्रेणी में आएगा। जिस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here