Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं, बोले सचिव स्वास्थ्य 

राज्य में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं, बोले सचिव स्वास्थ्य

देहरादून।

सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। तीन प्लांट से सिर्फ 20 प्रतिशत सप्लाई ली जा रही है। शेष ऑक्सीजन यूपी, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों तक पहुंच रहा है। इसके अलावा बड़े अस्पतालों में प्लांट लगाए गए हैं। बीएचईएल हरिद्वार को भी प्लांट की मंजूरी दी गई है।
सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने बताया कि देहरादून में जांच की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। अभी आठ हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। इसे बढ़ा कर अब दस हजार किया जा रहा है। राज्य में प्रतिदिन 50 हजार टेस्ट हो रहे हैं। सचिव पंकज पांडे ने बताया कि राज्य में अभी 10375 आईसोलेशन बेड हैं। इसमें अभी 9388 खाली हैं। ऑक्सीजन बेड 3781 हैं, जिसमें 1973 खाली हैं। आईसीयू बेड 706 हैं, इसमें 301 खाली हैं। वेंटीलेटर 573 हैं, जिसमें 340 खाली हैं। देहरादून में जरूर स्थिति गंभीर है। यहां 99 प्रतिशत आईसीयू बेड फुल हो गए हैं।

Exit mobile version