Site icon GAIRSAIN TIMES

चोरों के हौसले बुलंद, श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज के जिम में चोरी

श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज के जिम में चोरी
शनिवार रात को कुछ अज्ञात चोरों ने पथरी बाग़ स्थित श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज के जिम में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने जिम से व्यायाम में प्रयुक्त होने वाली अनेक सामग्री को चोरी किया। रात के चौकीदार द्वारा कॉलेज प्रशासन को सूचित किया तथा रविवार सुबह पटेल नगर थाने में चोरी की घटना की लिखित शिकायत की गयी। इससे पूर्व में भी कॉलेज में तीन चार बार चोरी हो चुकी है जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गयी थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहें है।

blob:https://gairsaintimes.com/25387e11-3cdf-4bca-825f-b0952ad34b84
Exit mobile version