Site icon GAIRSAIN TIMES

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, अफसरों की कालोनी में दो महीने में दूसरी बार चोरों ने बोला धावा, दिन दहाड़े लाखों के जेवरात चोरी

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, अफसरों की कालोनी में दो महीने में दूसरी बार चोरों ने बोला धावा, दिन दहाड़े लाखों के जेवरात चोरी

देहरादून।

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ चोरों को राजधानी पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नहीं है। यही वजह है, जो निदेशक उद्योग, अपर सचिव, डिप्टी सीएमओ समेत कई प्रोफेसरों से भरी वीआईपी कालोनी में चोरों ने दो महीने के भीतर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हरिद्वार बाईपास स्थित कुंजापुरी विहार कालोनी में मंगलवार दिन में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
72 कुंजापुरी विहार निवासी आशीष तिवारी मंगलवार दोपहर अपने एक परिचित से मिलने उनके घर गए थे। शाम साढ़े पांच बजे करीब जब वे लौटे, तो घर के दरवाजे का कुंडा उखड़ा हुआ था। मुख्य गेट पर लगे ताले को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। बगल के प्लॉट से कूद कर चोर घर में घुसे। पूरे इत्मीनान के साथ चोरों ने घर के भीतर तरीके से सामान को खंगाला। लाखों के जेवरात के साथ ही लैपटॉप भी चुराया। चोर इतने शातिर रहे कि उन्होंने घर में रखे पुराने फोन को हाथ तक नहीं लगाया।
इससे पहले कुंजापुरी विहार में 21 सितंबर को भी चोरों ने प्रोफेसर बीएस बिष्ट के निवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जो उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई। सीसीटीवी में चोर साफ नजर आ रहा था। पुलिस को पूरा ब्यौरा उपलब्ध भी कराया गया। इसके बाद भी आज तक चोर का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई। इससे चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हुए कि उन्होंने ठीक 50 दिन बाद उसी कालोनी में चोरी की दूसरी वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया। बाईपास किनारे कुंजापुरी विहार जैसी वीआईपी कालोनी में चोरी की इस वारदात के जरिए चोरों ने राजधानी पुलिस को चुनौती देने का काम किया है।

Exit mobile version