इस बार विधानसभा चुनाव में बढ़े आपराधिक पृष्ठभूमि के नेता, नामांकन कराने वाले 632 प्रत्याशियों में से 101 है अपराधिक पृष्ठभूमि के नेता
देहरादून।
इस बार विधानसभा चुनाव में बढ़े आपराधिक पृष्ठभूमि के नेता। नामांकन कराने वाले 632 प्रत्याशियों में से 101 है अपराधिक पृष्ठभूमि के नेता। 2017 में 92 प्रत्याशी थे अपराधिक पृष्ठभूमि वाले। इस बार सबसे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले निर्दलीय प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में। कांग्रेस 22 , निर्दलीय 21, आम आदमी पार्टी के 13 , भाजपा के 12 , बसपा के 11, समाजवादी पार्टी के छह, यूकेडी के सात प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के।




