तीरथ सरकार ने पलटा त्रिवेंद्र सरकार का फैसला, नहीं मनेगा चार साल का जश्न, बार बार फैसला पलटने से उठे सवाल, सही नहीं लग रहे हालात, जनता पूछ रही सवाल
देहरादून।
तीरथ रावत सरकार अब त्रिवेंद्र सरकार के फैसले के अनुरूप सरकार के चार साल का जश्न नहीं मनाएगी। हालांकि ऐसा फैसला क्यों लिया गया, ये कोई साफ नहीं कर पा रहा है। पहले तो बार बार चार साल जश्न के फैसले में संशोधन किए गए। कभी आयोजन समिति में बदलाव हुए। कभी मुख्य कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया। उसे डोईवाला विधानसभा से बदल कर रायपुर किया गया। बाद में पूरे कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। सरकार का ये फैसला सवालों के घेरे में हैं।
सवाल उठ रहे हैं कि यदि त्रिवेंद्र सरकार के चार साल के कार्यों का जश्न मनाने की तैयारी कर ली गई थी, तो जिन कार्यों का जश्न मनाया जा रहा है, तो ऐसे काम करने वाले सीएम त्रिवेंद्र को आखिर हटाया क्यों गया। इस सवाल का असल जवाब अभी तक किसी को नहीं मिल रहा है, आखिर सीएम त्रिवेंद्र को हटाया क्यों गया।