जनता को रिझाने के लिए चुनाव में बहेगी वादों की बयार, फरवरी पहले सप्ताह आएगा सभी दलों का घोषणा पत्र |
देहरादून।
जनता को रिझाने के लिए चुनाव में बहेगी वादों की बयार। दो फरवरी को आएगा भाजपा का चुनाव घोषणापत्र। कांग्रेस और आप भी फरवरी की पहले सप्ताह में करेगी जारी घोषणा पत्र। भाजपा के दृष्टि पत्र जारी होने पर सभी 13 जनपदों में होगा कार्यक्रम जारी। भाजपा 2025 में राज्य को अग्रणीय राज्य बनाने का लेगी संकल्प। कांग्रेस चार धाम चार काम को करेगी घोषणा पत्र में शामिल। आप पार्टी भी 5 गारंटीयो को करेगी घोषणा पत्र में शामिल।