कर्मचारियों से न वसूला जाए टोल टैक्स, सचिवालय संघ ने मुख्य सचिव से की मांग
देहरादून।
लच्छीवाला, देहरादून टोल प्लाजा में सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर टोल टैक्स न लिये जाने की एक महत्वपूर्ण मांग करते हुये आज सचिवालय संघ की तरफ से कार्मिकों के हित में मुख्य सचिव को अनुरोध पत्र दिया गया है। इस सम्बन्ध में सचिवालय संघ की तरफ से सचिवालय तथा जनपद देहरादून के शासकीय कार्यालयों में सेवारत कई अधिकारी/ कर्मचारी भानियावाला, ऋषिकेश, डोईवाला आदि समीपस्थ क्षेत्रों से प्रतिदिन आवागमन करते हैं, जिन्हें जनपद देहरादून में प्रवेश हेतु लच्छीवाला टोल प्लाजा से होकर गुजरना पडता है। ऐसे कार्मिकों को इस टोल प्लाजा में फास्टैग लगे वाहनों हेतु रू0 70/- आने तथा रू0 80/- जाने का टोल टैक्स प्रतिदिन वहन करना पडता है, फास्टैग न होने अथवा न चलने की स्थिति में रू0 150-150 प्रतिदिन शुल्क देना पडता है। राज्य सचिवालय तथा जनपद देहरादून में कार्यरत सरकारी सेवकों को शासकीय कार्यां के निवर्हन हेतु जनपद देहरादून के अपने सरकारी कार्यालयों में आने-जाने हेतु प्रतिदिन लगभग रू0 300/ तथा फास्टैग होने पर रू0 150/ की धनराशि टोल टैक्स के रूप में स्वयं व्यय करनी पड़ रही है, जो कि तर्कसंगत एवं उचित नहीं है।
संघ की ओर से दिये गये पत्र के सम्बन्ध में अध्यक्ष श्री दीपक जोषी द्वारा बताया गया है कि राज्य सचिवालय एवं जनपद देहरादून के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों, जो भानियावाला, ऋषिकेश, डोईवाला आदि समीपस्थ क्षेत्रों से प्रतिदिन सरकारी कार्य के निर्वहन हेतु आवागमन (up-down) करते हैं, को लच्छीवाला (देहरादून) टोल प्लाजा में उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर टोल टैक्स न लिये जाने की व्यवस्था अमल में लाये जाने की मांग की गयी है तथा साथ ही साथ संघ द्वारा यह भी मांग की गयी है कि विभिन्न जनपदों से सचिवालय तथा राजधानी मुख्यालय देहरादून में विभागीय बैठकों एवं अन्य शासकीय कार्यां से यदा-कदा आने वाले प्रत्येक विभागीय अधिकारी/कर्मचारी से लच्छीवाला (देहरादून) टोल प्लाजा में टोल टैक्स की छूट/शिथिलता हेतु भी कोई कारगर व्यवस्था बनायी जाय। इस सम्बन्ध में कार्मिक हित में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन से अनुरोध किया गया है कि राज्य सचिवालय तथा जनपद देहरादून के शासकीय कार्यालयों में आने-जाने (up-down) वाले कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों से लच्छीवाला (देहरादून) टोल प्लाजा में किसी भी प्रकार का कोई टोल टैक्स न लिये जाने तथा उन्हें उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर देहरादून में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये जायें। साथ ही विभिन्न जनपदों से राजधानी मुख्यालय देहरादून में विभागीय कार्यां हेतु आने वाले प्रत्येक विभागीय अधिकारी/कर्मचारी को लच्छीवाला (देहरादून) टोल प्लाजा में टोल टैक्स की छूट/शिथिलता दिये जाने हेतु भी कोई कारगर व्यवस्था अमल मे लायी जाए।