Site icon GAIRSAIN TIMES

पर्यटन मंत्री महाराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र, पीएम से पर्यटन विभाग के लिए मांगा ये अधिकार 

पर्यटन मंत्री महाराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र, पीएम से पर्यटन विभाग के लिए मांगा ये अधिकार

देहरादून।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर चौरासी कुटिया आश्रम के रखरखाव की जिम्मेदारी वन विभाग से पर्यटन को देने की मांग की है। ताकि पर्यटन विभाग इसे एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सके।
पर्यटन मंत्री ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि योग नगरी ऋषिकेश के पास चौरासी कुटिया आश्रम है। चौरासी कुटिया की स्थापना को जमीन वन विभाग से लीज पर ली गई। जो कि वर्ष 1998 तक आश्रम के पास रही। चौरासी कुटिया में 130 दो मंजिला ध्यान कुटिया, 84 आधुनिक ध्यान कुटिया हैं। इसी करण इस आश्रम का नाम चौरासी कुटिया है। वर्ष 2015 में आश्रम को पर्यटक के लिए खोला गया।
चौरासी कुटिया पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में हम बीटल्स स्टोरी, लिवरपूल स्थित संग्रहालय से करार को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटन मंत्रालय ने अपनी धरोहर, अपनी पहचान योजना में राज्य के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में इस स्थान को भी शामिल किया है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना इस आश्रम को विकसित किया जाएगा। आश्रम के खाली पड़े हुए भवनों को उपयोगी बना कर ध्यान योग केंद्र के प्रशिक्षण की स्थापना की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक संग्रहालय की स्थापना के साथ-साथ अन्य पारिस्थितिकीय पर्यटन गतिविधियों का भी विकास हो सकता है। महाराज ने कहा कि ये आश्रम विश्व प्रसिद्ध द बीटल्स रॉक बैंड की फरवरी 1968 में ऋषिकेश की यात्रा का भी हिस्सा रहा। आश्रम बीटल्स की कर्मभूमि भी रही है। बीटल्स रॉक बैंड ने ऋषिकेश में 48 गीत लिखे। सर जॉर्ज हैरिसन ने माई स्वीट गाने में हरे कृष्णा हरे रामा और गुरु ब्रह्मा श्लोक का समावेश भी किया।

Exit mobile version