Site icon GAIRSAIN TIMES

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग की वेबसाइट और पोर्टल किया लांच, अब हर पर्यटन स्थल समेत निवेश की मिलेगी जानकारी, पोर्टल के साथ नई वेबसाइट भी की गई लांच, अब एक क्लिक पर मिलेगी पर्यटन की पूरी जानकारी, निवेशकों के लिए स्पेशल पेज, सभी योजनाओं, सब्सिडी की मिलेगी जानकारी, एक रिलेशनशिप मैनेजर रहेगा उपलब्ध 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग की वेबसाइट और पोर्टल किया लांच, अब हर पर्यटन स्थल समेत निवेश की मिलेगी जानकारी, पोर्टल के साथ नई वेबसाइट भी की गई लांच, अब एक क्लिक पर मिलेगी पर्यटन की पूरी जानकारी, निवेशकों के लिए स्पेशल पेज, सभी योजनाओं, सब्सिडी की मिलेगी जानकारी, एक रिलेशनशिप मैनेजर रहेगा उपलब्ध

देहरादून।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की नई वेबसाइट के साथ सिंगल विंडो पोर्टल को भी लांच करने के दौरान पर्यटन पुलिस की वकालत की। कहा कि राज्य में पर्यटन पुलिस जरूरी हो गई है। वेबसाइट को लेकर कहा कि इससे जहां पर्यटकों को उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की विस्तार से जानकारी मिलेगी। वहीं सिंगल विंडो पोर्टल पर पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और सहायता मिलेगी। बाकायदा एक रिलेशिप मैनेजर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जो निवेशकों की हर समस्या का समाधान करेगा।
महाराज ने कहा कि वेबसाइट देश-विदेश के पर्यटकों तक अपनी पहुंच बनाने के साथ साथ यहां के पर्यटन को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेगा। वेबसाईट लोगों को एक क्लिक पर सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध कराएगी। सिंगल विंडो पोर्टल को लेकर कहा कि उत्तराखंड पर्यटन अलग से एक ’टूरिज्म इन्वैस्टर्स वैब पेज’ और ’टूरिज्म इन्वैस्टर्स सिंगल विंडो फैसिलिटेशन मैकेनिज्म’ भी लांच कर रहा है जो उत्तराखंड में निवेश नीति को बढ़ावा देंगे। इससे निवेशकों को राज्य में टूरिज्म प्रोफाइल तथा पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत मिलने वाले इन्सेंटिव व सब्सिडी तथा नये प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि नई वेबसाइट में स्पाट कम्युनिकेशन, गाइड्स की सूची, ट्रैवल आपरेटर्स व यात्रा करने वालों के लिए ‘‘लाईव चैटबोट’’ जैसी सुविधाएं हैं। ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को सारी जानकारी आसानी से मिल सके। राज्य के लोकप्रिय और ऑफबीट स्थलों की जानकारी वेबसाईट में अच्छी तरह से हाई लाईट हो सके, इस ओर भी हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सिंगल विंडो पोर्टल को लेकर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि निवेशक 1.5 करोड़ रुपए तक की अधिकतम पूंजी सब्सिडी तथा बहुत से प्रोत्साहन प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि इसमें निवेशकों को एक समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर भी मिलेगा, जो पूरी निवेश प्रक्रिया के दौरान उनका मार्गदर्शन करेगा। यह पेज निवेशकों को उत्तराखंड पर्यटन से संबंधित आगामी परियोजनाओं की सूचना देगा। उन्हें एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा, जहां एक सिंगल पॉइंट पर निवेशकों को सभी जानकारियां प्राप्त होंगी। इस वेबसाईट का लिंक https://investuttarakhand-co/uttarakhandtourism/ है। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस मीणा, निदेशक पर्यटन प्रशांत आर्य, अपर निदेशक पूनम चांद, अपर निदेशक विवेक चौहान, उपनिदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार, वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामन्त, जयता चट्टोपाध्याय, अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Exit mobile version