फिर बदले नौकरशाह, आर राजेश कुमार बने अपर सचिव पेयजल
देहरादून।
दो आईएएस समेत एक पीसीएस और सचिवालय संवर्ग के अफसर की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया। डा. आर राजेश कुमार को अपर सचिव पेयजल एवं सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उनके पास अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन, आईटी, निदेशक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास का पूर्व से ही प्रभार है। विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव आवास तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त दायित्व देने के साथ ही अपर सचिव सचिवालय प्रशासन का प्रभार वापस लिया गया है। पीसीएस अफसर झरना कमठान को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। उनके पास अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सचिव बाल आयोग का भी प्रभार है। सचिवालय सेवा के सुनील श्री पांथरी से अपर सचिव आवास का जिम्मा वापस ले लिया गया है। उनके पास अपर सचिव गृह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण देहरादून की जिम्मेदारी बनी रहेगी।