Site icon GAIRSAIN TIMES

5100 महिलाओं को पैरों पर खड़े होने का मौका देगी त्रिवेंद्र सरकार, अपने काम को आगे बढ़ाने को मिलेगी क्योस्क की सुविधा 

5100 महिलाओं को पैरों पर खड़े होने का मौका देगी त्रिवेंद्र सरकार, अपने काम को आगे बढ़ाने को मिलेगी क्योस्क की सुविधा

देहरादून।

राज्य की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बनने का मौका त्रिवेंद्र सरकार देने जा रही है। कैबिनेट में तय हुआ कि शहरों में 5100 महिलाओं को अपना काम शुरू करने के लिए क्योस्क दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। इन क्योस्क के जरिए शहरों में अपना काम शुरू करने का एक ठिकाना महिलाओं को मिलेगा। 20 प्रतिशत सब्सिडी सीएम स्वरोजगार योजना और 20 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी और दी जाएगी। तीन लाख सालाना आय सीमा वालों को ये लाभ मिलेगा।

Exit mobile version