Site icon GAIRSAIN TIMES

त्रिवेंद्र सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए लिया एक बड़ा फैसला

जीटी रिपोर्टर देहरादून

त्रिवेंद्र सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें राज्याधीन सेवाओं में से आयोजित भूतपूर्व सैनिकों को समूह के उच्च पदों पर भर्ती हेतु आवेदन में आयु सीमा में छूट दिए जाने का फैसला लिया है इस आदेश को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है
इसके तहत अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने सभी विभागाध्यक्षों जिलाधिकारियों शासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर साफ निर्देश दे दिए हैं कि तमाम प्रकाशित विज्ञापनों में भूतपूर्व सैनिकों के संबंध में आयु संबंधित दी गई छूट के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए साथ ही ऐसे आवेदन कर्ताओं के आवेदन पत्रों को विचार के लिए ले लिया जाए और उनके आवेदन पत्र को निरस्त ना किया जाए आदेश में साफ कहा गया है कि जो एक्स सर्विसमैन पहले से ही राज्य सरकार के सी और डी श्रेणी के पदों में कार्यरत है उनको उससे उच्च ग्रेड में नियुक्ति के लिए आयु सीमा में छूट दे दी जाए।

Exit mobile version