Site icon GAIRSAIN TIMES

ऊर्जा निगम में दस लाख का गबन करने वाले समेत दो कर्मचारी निलंबित

ऊर्जा निगम में दस लाख का गबन करने वाले समेत दो कर्मचारी दो निलंबित
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
ऊर्जा निगम में दस लाख का गबन करने वाले क्लर्क और कैशियर की रसीदों से छेड़छाड़ करने वाले टीजी वन को निलंबित कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने निलंबन आदेश जारी किए।
मोहनपुर सब डिवीजन में तैनात क्लर्क गौरव कौशिक के खिलाफ दस लाख के गबन का आरोप है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने रसीद काट मैनुअल पैसा लोगों से लिया, लेकिन पैसे को खाते में जमा नहीं कराया। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। दूसरी ओर रायपुर डिवीजन में तकनीकी ग्रेड वन अमित मित्तल को भी निलंबित किया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने कैशियर की अनुपस्थिति में उनकी रसीदों के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि लोगों से पैसा भी वसूला। मोहनपुर डिवीजन और रायपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंताओं की ओर से दोनों कर्मचारियों को निलंबित की संस्तुति की। इस पर एसई की ओर से निलंबन आदेश जारी किए।

Exit mobile version